जानिए इस गुमनाम भारतीय खिलाड़ी की कहानी


By Farhan Khan02, Mar 2023 06:47 PMjagran.com

बेसिल थंपी

केरल के तेज गेंदबाज बेसिल थंपी की गिनती घरेलू क्रिकेट में सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में होती थी।

रफ्तार

बेसिल 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कराते है।

गुजरात लायंस

बेसिल को साल 2017 में आईपीएल में गुजरात लायंस ने 85 लाख रुपये में खरीदा था।

डेब्यू

साल 2014 में थंपी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था।

शानदार प्रदर्शन

हंपी ने आईपीएल में गुजरात लायंस की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने टीम की ओर से 11 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड कायम किया था।

दिग्गजों का विकेट

हंपी क्रिस गेल, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों का विकेट ले चुके हैं।

करियर

हंपी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 25 मैच खेले और 22 विकेट चटकाए।

लाइमलाइट से दूर

30 साल के थंपी फिलहाल गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। वह लाइमलाइट से दूर हैं।

नहीं हुआ चयन

केरल के इस तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ 2017 की घरेलू टी20आई सीरीज के लिए भारत की टीम में चयनित किया गया था, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला।

आईपीएल में धोनी के नाम है ये अनोखे रिकॉर्ड्स