शादीशुदा जीवन को कष्टों से भर देते हैं ये पौधे


By Farhan Khan25, Jun 2024 07:00 PMjagran.com

शादीशुदा जिंदगी में हो न कोई समस्या

हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आएं और जीवन ऐसे ही बिना दिक्कत के चलता रहें।

पेड़-पौधों से जुड़ी परेशानी

वहीं चाहे-अनचाहे शादीशुदा जीवन में कोई न कोई परेशानी आती रहती है। इन्हीं में से एक समस्या पेड़-पौधों से जुड़ी हुई है।

बाथरूम में न लगाएं ये पेड़-पौधे

आज हम आपको कुछ ऐसे ही पेड़-पौधों के बारे में बताएंगे, जो बाथरूम में भूल से भी नहीं लगाने चाहिए। नहीं तो शादीशुदा जीवन में दरार आ सकती है।

कैक्टस का पौधा

बेडरूम में कैक्टस का पौधा नहीं रखना चाहिए। इसकी कांटेदार पत्तियां वैवाहिक जीवन में खटास लाने का काम करती हैं।

घर में होने लगते हैं झगड़े

इसके साथ यह पौधा घर के सदस्यों के बीच विवाद, तनाव और झगड़े को बढ़ाता है। इससे पूरे घर में अशांति रहती है।

मेहंदी का पौधा

वास्तु शास्त्र कहता है कि बाथरूम में मेहंदी का पौधा भी लगाने से बचना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है और वैवाहिक जीवन में दरार आने लगती है।

जेड प्लांट

जेड प्लांट भी बाथरूम में लगाने की मनाही होती है। इससे घर में पैसों की समस्या होने लगती है और पति-पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर अनबन बनी ही रहती है।

बोनसाई का पौधा

बोनसाई का पौधा बाथरूम में लगाने से पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ने लगते हैं। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों पर भी आपत्ति आने में देर नहीं लगती है।

अगर रिश्तों में मधुरता बनाए रखना चाहते हैं, तो बाथरूम ये पौधे न लगाएं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

बजरंगबली के साथ करें भगवान राम की पूजा, मिलेंगी खुशियां