वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया को चारों तरफ आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं टीम इंडिया में कई ऐसे अभागे खिलाड़ी भी हैं, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पा रहे।
आज हम आपको ऐसे ही प्लेयर्स के बारे में बताएंगे, जिनका लक उनका साथ नहीं दे रहा।
सरफराज का रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में लाजवाब रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने 37 मैचों में 3,505 बनाएं।
इस दौरान सरफराज ने 13 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े। वह रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 9000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
अभिमन्यु ने फर्स्ट क्लास में 87 मैचों में 6,556 रन बनाए हैं। वह 22 शतक लगा चुके हैं, तो 26 अर्धशतक भी उनके नाम हैं।
अभिमन्यु ने 78 लिस्ट-ए मैचों में 46 की एवरेज से 3,376 रन ठोके हैं। इस दौरान 7 शतक और 21 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं।
शम्स मुलानी भी उन अनलकी खिलाड़ी में शामिल हैं, उन्होंने 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 130 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, उनके बल्ले से 1253 रन निकले हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com