Vastu Tips: घर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, रिश्‍ते होंगे खराब


By Amrendra Kumar Yadav17, Oct 2023 05:56 PMjagran.com

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र में प्रत्येक चीज के लिए नियम बताए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से सकारात्मक ऊर्जा, वहीं इनको नजरअंदाज करने से घर में कलह उत्पन्न होती है।

न रखें ये चीजें

आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर में रखने से अशांति बनी रहती है।

फटे-पुराने जूते चप्पल

घर में फटे-पुराने जूते चप्पल न रखें, इनसे घर में नकारात्मक माहौल बनता है और समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

कांटेदार फूल के पौधे

घर में कांटेदार फूल के पौधे न लगाएं, इससे आपसी रिश्तों में खटास पैदा होती है और घर में अशांति बनी रहती है।

न रखें खंडित मूर्तियां

घर के मंदिर में खंडित मूर्तियों को न रखें व इनकी फटी तस्वीरें भी न लगाएं, इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है।

बल्ब या लाइट रखें सही

घर के बल्ब और लाइट को हमेशा सही रखें। अगर कोई बल्ब खराब हो गया है, तो तुरंत उसे सही कराएं।

कबूतर का घोंसला

घर में यदि कबूतर का घोंसला है तो इसे किसी दूसरी जगह रखें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

टूटा हुआ सामान

घर में किसी भी तरह का टूटा-फूटा सामान नहीं रखना चाहिए, इससे घर में अशांति का वास रहता है और आपसी रिश्तों में दरार आती है।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

भाग्यांक 1 वाले लोगों में पाए जाते हैं ये गुण