उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में 4 प्रतिशत की राहत देने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार के इस फैसले से 16 लाख राज्य कर्मचारियों और 11.5 लाख सिविल/पारिवारिक पेंशनरों को राहत मिलेगी।
राज्य सरकार ने इसके साथ ही 14.82 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को 6908 रुपये बोनस देने का निर्णय भी किया है।
बढ़े डीए का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, शहरी निकाय के नियमित व पूर्णकालिक को इसका लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार में इन पदधारकों की कुल संख्या लगभग 16 लाख है।
राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ 38 प्रतिशत की दर से डीए का नगद भुगतान किया जाएगा।
बढ़ी दर से डीए व डीआर का भुगतान करने पर सरकार पर 296 करोड़ रुपये का मासिक व्ययभार आएगा।