ग्लोइंग स्किन की चाहत सभी को होती है, इसके लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन के लिए हानिकारक साबित होते हैं।
ऐसे में चावल से बने घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके इस्तेमाल से स्किन ग्लो करती है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
चावल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है, इसमें पाए जाने वाले तत्व स्किन की डेड सेल्स को आसानी से हटाते हैं।
चावल का फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच चावल का आटा, 1 छोटी कटोरी गर्म पानी, 1 चम्मच शहद और 1 टी बैग की आवश्यकता होगी।
इस फेस पैक को बनाने के लिए गर्म पानी में टीबैग भिगो दें और फिर पानी में चावल का आटा और शहद अच्छे से मिलाएं।
अच्छे से मिलाने के बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और इसे करीब 20-25 मिनट तक लगा रहने दें। फिर पानी से इसे धुल लें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर होती है, चेहरे की खोई हुई रंगत वापस आती है। इस फेस पैक को रोजाना चेहरे पर लगा सकते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com