ड्राइविंग के दौरान थकान से बचने के लिए करें इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल


By Mahak Singh17, Nov 2022 04:09 PMjagran.com

कार

लोग अपने आराम के लिए कार खरीदते हैं और अगर उन्हें गाड़ी चलाते समय आराम नहीं मिलता है तो इसका क्या फायदा।

आरामदायक सफर

कार के अंदर कुछ एक्सेसरीज होती हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप एक आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकते हैं, कुछ फीचर्स कंपनियां पहले से ही देती हैं, कुछ एक्सेसरीज आपको अपनी जरूरत के हिसाब से बाहर से लगानी होंगी।

नेक पिलो

अगर आपकी कार में नेक पिलो नहीं है तो आप इसे खरीद सकते हैं, इससे आपको गाड़ी चलाते समय काफी आराम मिलता है।

नेक रेस्टर

अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो नेक रेस्ट रखना न भूलें, क्योंकि लगातार गाड़ी चलाने और एक ही पोजीशन में बैठने से गर्दन में दर्द होने लगता है।

हैंड रेस्ट

कई बार गाड़ी के स्टेरिंग पर लगातार हाथ रखना कंफर्ट नहीं देता है, इसलिए हैंड रेस्ट एक्सेसरीज के रूप में आता है, जिसका काम सिर्फ हाथों को रेस्ट देना होता है।

बैक रेस्ट

लंबे समय तक गाड़ी चलाने पर कमर दर्द शुरू हो जाता है, अगर आपको कार चलाते समय ऐसा कुछ महसूस हो रहा है तो आपको बैक रेस्ट की जरूरत है।

एंबिएंट लाइटिंग

एंबियंट लाइटिंग आपको रात में कार चलाते समय काफी आराम देती है क्योंकि यह बहुत तेज नहीं होती है लेकिन फिर भी यह आपको यात्रा के दौरान काफी आराम देती है।

गाड़ी के केबिन में न करें इन चीजों का इस्तेमाल, हो सकता है बड़ा हादसा !