Uses of Dried Lemon: सूखे नींबू फेंके नहीं, करें ये काम


By Amrendra Kumar Yadav22, Jun 2023 04:14 PMjagran.com

नींबू

गर्मियों के मौसम में नींबू का खूब इस्तेमाल होता है। नींबू पानी से लेकर खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

सूखा नींबू

नींबू एक सप्ताह में सूख जाता है, तब इसका रस आसानी से नहीं निकलता है। सूखे नींबू को फेंकने की बजाय इन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेमन पील पाउडर

सूखे हुए नींबू का इस्तेमाल लेमन पील पाउडर बनाने में किया जा सकता है, जो स्किन केयर में काम करेगा।

शिकंजी

सूखे नींबू के रस को आइसट्रेस में शक्कर और नमक मिलाकर रख दें। जमने के बाद इसकी शिकंजी बनाकर पिएं।

फुट स्क्रब

पैरों की एड़ियां और उंगलियां काफी गंदी हो जाती हैं, जिनकी सफाई के लिए सूखे नींबू को काटकर स्क्रब करें। इससे पैरों की अच्छे से सफाई हो जाएगी।

चॉपिंग बोर्ड

चॉपिंग बोर्ड का रोजाना इस्तेमाल करने से वह गंदा हो जाता है, जो आसानी से साफ नहीं होने आता। उसकी सफाई के लिए सूखे नींबू का इस्तेमाल करें।

चिकने बर्तन

बर्तनों में तेल की चिकनाहट आ जाती है, जो आसानी से जाती नहीं है। इनकी चिकनाहट को दूर करने के लिए सूखे नींबू का इस्तेमाल करें।

क्लीनिंग एजेंट

सूखे नींबू से क्लीनिंग एजेंट बनाया जा सकता है। इसके लिए सूखे नींबुओं को काटकर इनमें नमक मिलाकर पानी में उबालें। यह घोल घर की सफाई के काम आएगा।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें jagran.com

ज्यादा पानी पीने से हो सकती है ये बीमारियां