पीएम मोदी ने छठी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, देखें तस्वीरें


By Abhishek Pandey11, Dec 2022 04:03 PMjagran.com

वंदे भारत ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर छठी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नागपुर से बिलासपुर

यह छठी वंदे भारत ट्रेन नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले तक चलेगी।

छह घंटे में पूरी करेगी दूरी

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह कुल दूरी महज छह घंटे में पूरी करेगी।

मुंबई-अहमदाबाद रूट

इससे पहले अक्टूबर में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

अगले साल तक 75 वंदे भारत

केंद्र सरकार का लक्ष्य अगले साल तक देश में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का है।

पहली वंदे भारत

देश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

किराया

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी का किराया 245 रुपये , थ्री टियर का किराया 600 रुपये और टू टियर का किराया 950 रुपये है।

Check Voter List Online: बिना वोटर आईडी कार्ड भी दे सकते हैं वोट