नया साल शुरू होने से पहले व्यक्ति को कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि घर में कुछ ऐसी चीजें मौजूद रहती हैं, जिनसे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में लगाई गई तस्वीरों का भी सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में नए साल में तस्वीरों के सन्दर्भ में कुछ विशेष बातों का ध्यान व्यक्ति को रखना चाहिए।
अगर आप समस्त परिवार की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें माता पार्वती, कार्तिकेय, श्री गणेश और नंदी महाराज भी मौजूद रहें।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में धन देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की वरद मुद्रा में तस्वीर स्थापित करने से और उनकी पूजा-अर्चना करने से धन सम्बन्धित समस्याएं दूर हो जाती हैं।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का चित्र लगाने से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। साथ ही राधा-कृष्ण की ऐसी मूर्ति स्थापित करें जिसमें वह दोनों खड़े हों।
घर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह क्रोधित मुद्रा में न हों। ऐसे तस्वीर का उपयोग करने से घर में नकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में युद्ध को प्रदर्शित करती हुई तस्वीर लगाने से भी बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा का संचार होता है।