Vastu Tips 2023: घर में उन्नति और समृद्धि के लिए करें ये आसान उपाय


By Shantanoo Mishra02, Dec 2022 03:23 PMjagran.com

नए साल का करें इस तरह स्वागत

नया साल शुरू होने से पहले व्यक्ति को कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि घर में कुछ ऐसी चीजें मौजूद रहती हैं, जिनसे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

घर में तस्वीरों का प्रभाव

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में लगाई गई तस्वीरों का भी सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में नए साल में तस्वीरों के सन्दर्भ में कुछ विशेष बातों का ध्यान व्यक्ति को रखना चाहिए।

लगाएं भगवान शिव और परिवार का चित्र

अगर आप समस्त परिवार की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें माता पार्वती, कार्तिकेय, श्री गणेश और नंदी महाराज भी मौजूद रहें।

लगाएं धन देवता कुबेर और माता लक्ष्मी का चित्र

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में धन देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की वरद मुद्रा में तस्वीर स्थापित करने से और उनकी पूजा-अर्चना करने से धन सम्बन्धित समस्याएं दूर हो जाती हैं।

करें भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का चित्र लगाने से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। साथ ही राधा-कृष्ण की ऐसी मूर्ति स्थापित करें जिसमें वह दोनों खड़े हों।

न लगाएं ऐसा चित्र

घर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह क्रोधित मुद्रा में न हों। ऐसे तस्वीर का उपयोग करने से घर में नकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है।

इससे बढ़ती है नकारात्मकता

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में युद्ध को प्रदर्शित करती हुई तस्वीर लगाने से भी बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा का संचार होता है।

गणेश चतुर्थी पर घर में रखें ये चीजें, होंगे धनवान