इस दिशा में अलमारी रखने से बन सकते हैं अमीर


By Farhan Khan02, Jun 2023 06:26 PMjagran.com

अलमारी

अलमारी लगभग हर घर में पाई जाती है। ये कपड़े और कीमती सामान रखने के काम आती है।

वास्तु नियम

अगर घर अलमारी रखते समय कुछ वास्तु नियमों का ध्यान रखा जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है।

दक्षिण-पश्चिम दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अलमारी को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जाना चाहिए।

उत्तर-पूर्व दिशा

इस दिशा में अलमारी रखने से घर में पैसो की कमी नहीं होती। अलमारी को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।

आर्थिक स्थिति

ऐसा होने पर आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अलमारी को अपने बेडरूम में इस तरह से रखा जाना चाहिए उनका दीवार के साथ सम्पर्क न हो।

गहने या पैसे रखें

अगर आपकी तिजोरी अलमारी के अंदर है तो उसमें हमेशा कुछ गहने या पैसे रखे रहने चाहिए।

खाली न रखें

इससे घर में बरकत बनी रहती है। तिजोरी कभी भी खाली न रखें, और न ही अलमारी को कभी भी सीधा जमीन पर रखें।

समतल स्थान पर हो

अलमारी रखने से पहले जमीन पर स्टैंड या पेपर बिछा लेना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि अलमारी समतल स्थान पर खड़ी हो।

लकड़ी की अलमारी

वास्तु की दृष्टि से लोहे या लकड़ी की अलमारी रखना बेहतर माना जाता है और अलमारी पर शीशा लगाने से बचें।

लड़कियों के इन नामों पर मां लक्ष्मी की बरसती है विशेष कृपा