कई बार जातकों को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसा वास्तु दोष के कारण हो सकता है। धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं।
जीवन में सकारात्मकता व आर्थिक रूप से उन्नति के लिए ये वास्तु उपाय अपना सकते हैं। इनसे धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।
घर के मुख्य द्वार को हमेशा स्वच्छ रखें और इसके दोनों ओर स्वास्तिक और ओम का चिन्ह लगाएं, ऐसा करने से शुभ प्रभाव मिलते हैं।
मुख्य द्वार पर रात में प्रकाश की व्यवस्था करें और इसे समय-समय पर पेंट करते रहें।
घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए। कोशिश करें कि इस दिशा में कोई भारी सामान न रखें।
इस दिशा में चांदी के डिब्बे में चावल भरकर रखें, इससे धन आगमन होता है।
पूजा करते समय भगवान को फूल को अर्पित करें, घर के मंदिर में सूखे फूल न रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
घर की खिड़कियों को हमेशा बंद कर न रखें, इनको समय-समय पर खोलते रहें। इससे हवा आती रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
वास्तु से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com