पैसों की है तंगी, अपनाएं ये वास्तु उपाय


By Amrendra Kumar Yadav28, Nov 2023 03:26 PMjagran.com

आर्थिक रूप से परेशानी

कई बार जातकों को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसा वास्तु दोष के कारण हो सकता है। धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं।

करें ये वास्तु उपाय

जीवन में सकारात्मकता व आर्थिक रूप से उन्नति के लिए ये वास्तु उपाय अपना सकते हैं। इनसे धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

मुख्य द्वार को रखें स्वच्छ

घर के मुख्य द्वार को हमेशा स्वच्छ रखें और इसके दोनों ओर स्वास्तिक और ओम का चिन्ह लगाएं, ऐसा करने से शुभ प्रभाव मिलते हैं।

करें प्रकाश की व्यवस्था

मुख्य द्वार पर रात में प्रकाश की व्यवस्था करें और इसे समय-समय पर पेंट करते रहें।

उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें सामान

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए। कोशिश करें कि इस दिशा में कोई भारी सामान न रखें।

रखें चांदी के डिब्बे में चावल

इस दिशा में चांदी के डिब्बे में चावल भरकर रखें, इससे धन आगमन होता है।

घर के मंदिर में न रखें सूखे फूल

पूजा करते समय भगवान को फूल को अर्पित करें, घर के मंदिर में सूखे फूल न रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

न बंद रखें खिड़कियां

घर की खिड़कियों को हमेशा बंद कर न रखें, इनको समय-समय पर खोलते रहें। इससे हवा आती रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

पढ़ते रहें

वास्तु से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इस जगह पर रखा एक मोर पंख जगा सकता है सोई किस्मत