पूरे दिन की थकान के बाद इंसान बेडरूम में आराम से सो जाए, तो अगला दिन ऊर्जा से भरा होता है।
ऐसे में यदि बेडरूम का वास्तु सही नहीं है, तो व्यक्ति का मन-मस्तिष्क अशांत रहेगा। वास्तु के अनुसार बेडरूम का वास्तु ठीक रहना बहुत जरूरी होता है।
घर का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। इसके साथ ही पश्चिम दिशा में भी बेडरूम बनवा सकते हैं।
वास्तु के अनुसार, सोते वक्त सिरहाना पूर्व की दिशा में हो तो बेहतर होता है। यदि गेस्ट रूम में बेड लगवा रहे हैं, तो इसका सिरहाना पश्चिम में होना चाहिए।
यदि पलंग लकड़ी का बना हो तो ज्यादा फायदा होता है। बेडरूम में गोल पलंग का इस्तेमाल कभी भी न करें। इसे अशुभ माना गया है। पलंग चौकोर ही होना चाहिए।
वास्तु के अनुसार, बेडरूम की दीवारों का रंग डार्क नहीं होना चाहिए। हो सके तो बेडरूम की दीवारें लाइट कलर की ही रखें।