Vastu Tips: पढ़ाई में मन नहीं लगता, ये वास्तु टिप्स अपनाएं


By Amrendra Kumar Yadav08, Sep 2023 06:00 PMjagran.com

वास्तु

वास्तु में हर चीज के लिए नियम बताए गए हैं। वास्तु दोष का असर बच्चों पर भी पड़ता है।

पेरेंट्स की शिकायत

पेरेंट्स की अक्सर शिकायत रहती है कि उनका बच्चा पढ़ता नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि उनके सोने और बैठने की दिशा का ध्यान दिया जाए।

बच्चों का कमरा

कोशिश की करें कि बच्चे का कमरा घर की उत्तर-पूर्व दिशा की ओर हो। उनका सिरहाना पूर्व की ओर हो और उस दिशा में सूर्य का चित्र लगाएं।

न रखें फालतू का सामान

बच्चों के कमरे में फालतू का सामान न रखें। ऐसा करने से बच्चे का ध्यान भटकता है।

न लगाएं गुस्से वाले चित्र

घर में या बच्चे के कमरे में महाभारत या किसी भी तरह के हिंसक चित्र लगाने से बचें। इससे नकारात्मक विचार आते हैं।

लटकाकर न रखें ये चीजें

घर में कहीं भी चाकू, कैंची, छूरी या सुई को खुली न रखें और इन्हें कहीं पर लटकाएं नहीं।

ईशान कोण खाली रखें

कमरे का ईशान कोण यानी कि उत्तर और पूर्व के मध्य की दिशा, इस स्थान को खाली रखें।

लगाएं परिवार का फोटो

घर के परिवार का चित्र दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं। ऐसा करने से सकारात्मकता आती है।

पढ़ते रहें

वास्तु से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

भारत की सबसे ठंडी जगहें