ये फूल माने जाते हैं शुभ, हो सकता है कष्ट मुक्त जीवन  


By Farhan Khan06, Jun 2023 03:30 PMjagran.com

फूल

वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ फूल ऐसे होते हैं जिन्हें छूने भर से तनाव दूर हो जाता है वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें घर के आंगन में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

आइए जानें

ऐसे में आइए जानते हैं किस प्रकार के पौधे घर में लगाने चाहिए जिससे घर में न सिर्फ शांति बनी रहें बल्कि सुख-समृद्धि भी कभी कम न हो।

गुलाब

लाल रंग का गुलाब घर में रखना शुभ माना जाता है। वास्तु के मुताबिक अगर सदस्यों के रिश्तों में खटास होती है तो इसे रोजाना देखने से दूर हो जाती है।

सदाबहार फूल

सदाबहार ज्यादातर गुलाबी व सफेद रंग में होते हैं। इन्हें घर के आंगन में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ये फूल पति-पत्नी के बीच समर्पण व प्यार का प्रतीक भी माने जाते हैं।

पियोनिया फूल  

पियोनिया फूलों की रानी मानी जाती है। इसे ड्राइंग रूम में लगाएं तो ज्यादा असर होता है। इन फूलों को लगाने के लिए दक्षिण पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है।

मोगरे के फूल

मोगरे के फूल गर्मियों में खिलते हैं। इसकी भीनी-भीनी सुगंध तन और मन को ठंडक का अहसास कराती है। इसके साथ ही इसकी खुशबू दिमाग को तरोताजा रखती है।

चमेली के फूल

अमूमन चमेली सभी जगह पाई जाती है लेकिन घर के आंगन इसका होना खुशियों की दस्तक देता है। इसके घर-आंगन में होने से आपके विचारों में पॉजिटिविटी आती है।

चम्पा के फूल

चम्पा के फूल पूजा के लिए भी उपयोगी होते है। चम्पा का पौधा वातावरण को शुद्ध करने के लिए लगाया जाता है। इसके फूलों का उपयोग कई बीमारियों को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

तस्वीर में छिपी चींटी ढूंढना आसान नहीं, 95 प्रतिशत फेल