जन्मदिन हो या शादी की सालगिरह या फिर कोई खास मौका हो। गिफ्ट देने का रिवाज सदियों पुराना है।
वहीं वास्तुशास्त्र में उपहार संबंधी कुछ नियमों के बारे में बताया गया है।
नियमों के अनुसार कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं जिन्हें आपको किसी को भी गिफ्ट नहीं देना चाहिए और न इन चीजों को गिफ्ट में लेना चाहिए।
पारंपरिक ज्योतिष में कहा गया है यदि आप किसी को चाकू, तलवार या इसी तरह के अन्य हथियार उपहार में देते हैं तो इससे उन लोगों की बुरी किस्मत जाग जाती है।
जब आप किसी को घड़ी गिफ्ट करते हैं या गिफ्ट में लेते हैं तो ऐसे में आप अपने भाग्य की समृद्धि उसे दे देते हैं।
जब वही घड़ी बंद हो जाती है तो उसे गिफ्ट लेने और देने वाले दोनों को बुरा समय शुरू हो जाता है।
किसी को तोहफें में रुमाल देने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आती है साथ ही रिश्ते में भी तनाव होता है।
गिफ्ट में कभी भी किसी को जूते नहीं देने चाहिए। इससे गिफ्ट देने और लेने वाले व्यक्ति दोनों को ही आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कभी भी किसी को प्रोफेशन संबंधी वस्तुएं नहीं गिफ्ट करना चाहिए अन्यथा इससे नौकरी और व्यवसाय में नुकसान हो सकता है।