हर कोई वैवाहिक जीवन में खुशहाली चाहता है, हालांकि कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ जाती है, ऐसा कई कारणों से हो सकता है। इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।
वास्तु दोष होने की वजह से पति-पत्नी के बीच बात-बात पर लड़ाई झगड़ा होता रहता है, ऐसे में कुछ वास्तु टिप्स को अपना सकते हैं। इन टिप्स को अपनाकर वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी।
बेडरूम का कलर हल्का होना चाहिए, वहीं पर्दे और बेडशीट और पिलो का कलर भी हल्के रंग का ही रखना चाहिए।
वहींं बेडरूम में लकड़ी का बेड रखना अच्छा माना जाता है। वहीं सोते समय पति को दाईं तरफ और पत्नी को बाईं तरफ सोना चाहिए।
वास्तु में दिशाओं का बहुत महत्व होता है, इसके मुताबिक बेडरूम की दिशा दक्षिण सबसे उपयुक्त मानी गई है। बेड पर सोते समय सिर दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
वहीं बेडरूम में राधा जी और कृष्ण जी की तस्वीर लगानी चाहिए, ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।
अगर वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो कमरे में हंस के जोड़े की तस्वीर लगाएं, यह तस्वीर लगाने से पॉजिटिविटी आती है और आपस में प्यार बढ़ता है।
वहीं बेडरूम में कुछ चीजों को रखने से नेगेटिविटी आती है, बेडरूम में हिंसक तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए, इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक चीजों को रखने से भी बचना चाहिए।
वास्तु की इन टिप्स को अपनाकर वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है, साथ ही ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com