हिंदू धर्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह के सात दिन किसी न किसी देव या देवी को समर्पित होता है।
गुरुवार का दिन श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन भगवान विष्णु माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है।
इस दिन अविवाहित लड़कियां और विवाहित महिलाएं गुरुवार का व्रत करती हैं।
वास्तु जानकारों की मानें तो गुरुवार के दिन तिजोरी में कुछ चीजों को रखने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती है।
शिव मंदिर में जाकर देवों के देव महादेव की पूजा करते समय एक नारियल शिवलिंग पर उसारकर रख दें। तत्पश्चात, नारियल लेकर घर आ जाएं और अपनी तिजोरी में रख दें।
पूजा के समय भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी को तुलसी दल और पीले पुष्प अर्पित करें। पूजा संपन्न करने के बाद तुलसी दल और पुष्प को तिजोरी में रख दें।
पूर्णिमा तिथि को सत्यनारायण पूजा का विधान है। पूजा में अर्पित सुपारी को तिजोरी में रखने से धन की कमी नहीं होती है।
पूजा में श्री हरि विष्णु जी को सुपारी भेंट करें। पूजा के बाद सुपारी पर चंदन और तिलक लगाएं। अब सुपारी को तिजोरी में रख दें।
अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए विजिट करें jagran.com