आम के पत्तों का इस तरह से इस्तेमाल करने से आएगी समृद्धि


By Farhan Khan06, Aug 2023 12:44 PMjagran.com

प्रकृति को महत्व

हिंदू संस्कृति में प्रकृति को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इसी के चलते कई पेड़-पौधों को पूजनीय भी माना गया है।

आम की पत्तियां

इसी प्रकार आम के पेड़ का भी विशेष महत्व है। इसकी पत्तियों से लेकर लकड़ियों तक का प्रयोग मांगलिक कार्यों में किया जाता है।

उपाय

वास्तु शास्त्र में आम की पत्तियों के कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

मांगलिक कार्य

विवाह, पूजन या गृह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य में आम के पत्ते शुभ माने जाते हैं। मांगलिक कार्यों में इनका प्रयोग करने से नकारात्मक ऊर्जा काम में बाधा नहीं पहुचाती।

पत्ते लटकाना

घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्ते लटकाने से परिवार को बुरी नजर नहीं लगती साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।

कार्य पूर्ण

आम के पेड़ की पूजा करने से रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं साथ ही हर कार्य में व्यक्ति को सफलता मिलने लगती है।

मंदिर सजाना

घर के मंदिर को आम के पत्तों से सजाना चाहिए साथ ही भगवान गणेश की मूर्ति के पास आम के पत्ते रखें।

खुशहाली

ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती और घर में बरकत आती है। हमेशा घर में खुशहाली बनी रहती है।

हनुमान जी की कृपा

रोजाना आम के एक पत्ते पर चंदन से जय श्री राम लिखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

Aaj ka Rashifal: व्यापार में इन राशियों को मिलेगी बड़ी सफलता