ये उपाय करने से पति-पत्नी के रिश्ते होंगे मधुर


By Farhan Khan05, Jun 2023 02:06 PMjagran.com

पति-पत्नी

पति-पत्नी का रिश्ता बेहद अनमोल और पवित्र माना जाता है, जिसमें सात जन्मों तक वादा निभाने की बात की जाती है।

प्यार और तकरार

हालांकि जब यह रिश्ता आगे बढ़ता है तो इस रिश्ते में पल भर में प्यार तो वहीं दूसरे ही पल में तकरार भी होती है।

अनबन

अगर छोटी-मोटी तकरार है तो परेशानी की बात नहीं लेकिन लंबे समय तक अनबन पति-पत्नी के रिश्ते के ठीक नहीं माना जाता।

वास्तुशास्त्र

वास्तुशास्त्र में किस तरह से पति-पत्नी के रिश्ते को मधुर बनाया जा सकता है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

अपनाएं ये नियम

अगर आप वास्तु में बताए गए पति-पत्नी से संबंधित इन नियमों को अपनाते हैं तो ऐसे में हो सकता है कि आपकी छोटी-मोटी तकरार होना भी बंद हो जाए।

महादेव और मां पार्वती की पूजा

रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए महादेव और मां पार्वती की नियमित रूप से पूजा करें। पूजा के समय घी का दीपक जलाकर रिश्ते मधुर हेतु कामना करें।

मां लक्ष्मी को फूल अर्पित

शुक्रवार के दिन मंदिर जाकर मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल और श्रृंगार का सामान अर्पित करें। इससे रिश्ते मधुर बनेंगे।

कपूर जलाएं

अगर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन है, तो रोजाना रात में सोते समय सिरहाने पर कपूर रखें और सुबह इसे जला दें।

पति दाएं तरफ सोएं  

वास्तु शास्त्रों के मुताबिक बेड पर पति को दाएं तरफ और पत्नी को बाएं तरफ सोना चाहिए। इससे रिश्ते मधुर रहते हैं। 

ऐसी जीभ वाले लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली