आज के समय में हर किसी की चाहत होती है कि वह सुख-समृद्धि के साथ रहें और कभी भी पैसों की तंगी का सामना न करना पड़ें।
हालांकि कई बार अधिक मेहनत करने के बावजूद सफलता हासिल नहीं होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई बार व्यक्ति के द्वारा की गई कुछ आदतों के कारण भी तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है।
ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ आदतों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
कभी भी बिस्तर में भेजकर भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। इसके साथ ही घर की सुख-शांति भी भंग हो जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, झूठे बर्तन छोड़ने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं। इसके साथ ही व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मुख्य द्वार पर कभी भी कूड़ादान न रखें। ऐसा करने से आपके पड़ोसियों से संबंध खराब होते हैं।
सूर्यास्त के बाद किसी को भी दूध, दही, प्याज, नमक आदि का दान नहीं करना चाहिए। इन चीजों को देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com