ऑफिस टेबल पर ये चीजें रखने से हो सकता है नुकसान


By Farhan Khan03, Jun 2023 06:55 PMjagran.com

वास्तु नियम

करियर और कारोबार में तरक्की पाने के लिए वास्तु नियमों का पालन जरूरी है। ऐसा न करने से ढेर सारी मुसीबत आ सकती हैं।

घर और ऑफिस

घर और ऑफिस दोनों जगहों के लिए वास्तु के नियम बनाए गए हैं। इनका पालन करने से कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है।

ऑफिस टेबल

कुछ लोग अनजाने में ऑफिस टेबल पर अनावश्यक चीजें रख देते हैं। इससे करियर या कारोबार में अस्थिरता आ जाती है।

ये चीजें न रखें

अगर आप भी अपने करियर या कारोबार को नया आयाम देना चाहते हैं, तो ऑफिस टेबल पर भूलकर भी ये चीजें न रखें।

कांटेदार पौधे

भूलकर भी ऑफिस टेबल पर कांटेदार पौधे न रखें। वास्तु शास्त्र में घर या ऑफिस टेबल पर कांटेदार पौधे रखने की मनाही है।

कांच की चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस टेबल पर कांच की चीजें रखने से करियर या कारोबार में अस्थिरता आ जाती है।

अनावश्यक फाइल

अगर टेबल पर अनावश्यक फाइल और कागज हैं, तो तुरंत हटा दें। इन चीजों से वास्तु दोष पैदा होता है।

कैंची

ऑफिस टेबल पर भूलकर कैंची, कटर या चाकू न रखें। इससे एकाग्रता भंग होती है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

हथेली पर बनी ये रेखा बना सकती हैं करोड़पति