करियर और कारोबार में तरक्की पाने के लिए वास्तु नियमों का पालन जरूरी है। ऐसा न करने से ढेर सारी मुसीबत आ सकती हैं।
घर और ऑफिस दोनों जगहों के लिए वास्तु के नियम बनाए गए हैं। इनका पालन करने से कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है।
कुछ लोग अनजाने में ऑफिस टेबल पर अनावश्यक चीजें रख देते हैं। इससे करियर या कारोबार में अस्थिरता आ जाती है।
अगर आप भी अपने करियर या कारोबार को नया आयाम देना चाहते हैं, तो ऑफिस टेबल पर भूलकर भी ये चीजें न रखें।
भूलकर भी ऑफिस टेबल पर कांटेदार पौधे न रखें। वास्तु शास्त्र में घर या ऑफिस टेबल पर कांटेदार पौधे रखने की मनाही है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस टेबल पर कांच की चीजें रखने से करियर या कारोबार में अस्थिरता आ जाती है।
अगर टेबल पर अनावश्यक फाइल और कागज हैं, तो तुरंत हटा दें। इन चीजों से वास्तु दोष पैदा होता है।
ऑफिस टेबल पर भूलकर कैंची, कटर या चाकू न रखें। इससे एकाग्रता भंग होती है।
अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com