जब किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार विधि-विधान से न किया जाए या किसी व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो जाए तो वहां पितृदोष की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
ऐसा कहा जाता है कि यदि घर में पितृदोष लगा हो तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कंगाली की स्थिति बनी रहती है।
ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर पितृदोष से छुटकारा पा सकते हैं और एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं।
ऐसी स्थिति में जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्हें क्षमता के अनुसार दक्षिणा देनी चाहिए।
पीपल के पेड़ को दोपहर में जल का अर्घ्य दें। इसके साथ ही पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल और काले तिल भी अर्पित करें।
रोजाना सुबह में उठने के बाद दक्षिण दिशा में मुख कर पितरों को प्रणाम करें। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करें।
शाम के वक्त दीपक जलाकर नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र और रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र और नवग्रह का पाठ करना चाहिए।
किसी गरीब कन्या के विवाह में मदद करें और गाय का दान करने से पितृ दोष से राहत मिलती है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com