Pitru Paksha 2023: भूलकर भी इन जगहों पर न लगाएं पितरों की तस्वीर


By Farhan Khan10, Sep 2023 10:49 AMjagran.com

पितर

पितृ पक्ष में पितरों को याद करके उनका पिंडदान तर्पण और श्राद्ध कर्म आदि करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

अवधि

इस वर्ष पितृपक्ष की शुरुआत 28 सितंबर 2023 से हो रही है, जो 14 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे।

अशुभ परिणाम

जाने अनजाने में व्यक्ति कई बार ऐसी गलती कर बैठता है जिसके कारण उन्हें पितृ दोष के अशुभ परिणामों का सामना करना पड़ता है।

न लगाएं यहां तस्वीर

इन्हीं कारणों में से एक पितरों की तस्वीर गलत दिशा में लगाना भी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन जगहों पर पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

बेडरूम, रसोईघर और पूजा घर

वास्तु के अनुसार, पितरों को तस्वीर को बेडरूम, रसोईघर और पूजा घर में नहीं लगाना चाहिए।

पितृ नाराज

ऐसा करने से पितृ नाराज हो सकते हैं। जिसके कारण व्यक्ति को पितृ दोष का सामना करना पड़ सकता है।

आते जाते लोगों की पड़ रही हो नजर

आते जाते लोगों की पड़ रही हो नजर पितरों की तस्वीर को ऐसी जगह पर भी नहीं लगाना चाहिए जहां आते-जाते उस फोटो पर नजर पड़े।

एक से अधिक तस्वीर न हो

हालांकि साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में पितरों की अधिक तस्वीरें न हों।

पढ़ते रहें

पढ़ते रहें अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Aaj Ka Rashifal: इन 5 राशियों को स्वास्थ्य के मामले में रहना होगा सतर्क