पूजा घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, हो सकते हैं कंगाल


By Farhan Khan22, Jul 2023 04:48 PMjagran.com

वास्‍तु शास्‍त्र

वास्‍तु शास्‍त्र में घर के हर हिस्‍से और चीजों के लिए नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से वास्‍तु दोष दूर होता है।

नियम

वहीं इन नियमों का पालन न करने से घर में झगड़े-कलह होते हैं, घर के सदस्यों की तरक्‍की रुक जाती है, गरीबी और बीमारियां घेर लेती हैं।

पूजा घर

पूजा घर ऐसा ही बेहद महत्‍वपूर्ण स्‍थान होता है। देवी-देवताओं के इस घर में यदि छोटी सी भी गलती हो जाए तो बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है।

वर्जित

ऐसे में जरूरी है कि पूजाघर से जुड़े कुछ जरूरी वास्‍तु के नियम जान लें। इसके अनुसार मंदिर में कुछ चीजों को रखना वर्जित बताया गया है।

देवी-देवता

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार पूजा घर में कभी भी देवी-देवताओं की रौद्र रूप वाली तस्‍वीरें या मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।

खंडित मूर्ति

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार पूजा घर में कभी भी खंडित मूर्ति या तस्‍वीरें नहीं रखें। ये गलती बहुत भारी पड़ सकती है।

मूर्ति पूजा

कई बार लोग एक ही देवी-देवता की कई तस्‍वीर या मूर्ति पूजा घर में रख लेते हैं। जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।

झगड़े-कलह

कभी भी देवी-देवताओं की मूर्ति या चित्र आमने-सामने नहीं रखें। इससे घर में झगड़े-कलह होते हैं।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Feng Shui: घर में सुख-समृद्धि के लिए लगाएं ये 6 पौधे