Vastu Tips: सोते समय सिरहाने रखें ये चीजें


By Shivani Singh05, Aug 2022 01:45 PMjagran.com

पॉजिटिव एनर्जी पैदा करती हैं ये चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन चीजों को सिरहाने रखने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल जाता है।

सौभाग्य की होगी प्राप्ति

वास्तु के मुताबिक इन चीजों को रखने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

पानी

सोते समय बेड के नजदीक एक लोटे में पानी भरकर रखें और सुबह किसी पेड़-पौधे में डाल दें।

चाकू

अगर किसी व्यक्ति या बच्चे सोते समय अचानक चौंक जाते हैं या फिर डरावने सपने आते हैं तो सिरहाने लोहे की चाकू रख सकते हैं।

लहसुन

वास्तु शास्त्र में लहसुन को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। रात को सोते समय तकिए के नीचे लहसुन की कुछ कली रख लें।

सौंफ

कुंडली में मौजूद राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए एक कागज में थोड़ी सी सौंफ लपेटकर बिस्तर या तकिए के नीचे रख लें।

छोटी इलायची

अच्छी नींद लाने के अलावा आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सिरहाने छोटी इलाचयी रख लें।

ये चीजें न रखें सिरहाने

सोते समय पास में किताब, इलेक्ट्रॉनिक सामान, झाड़ू, सोने की ज्वेलरी नहीं रखनी चाहिए।

ये 4 पौधे लेकर आते हैं भयंकर गरीबी और अकाल मृत्यु