Vastu Tips: पूजा के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान


By Shantanoo Mishra12, Sep 2022 01:47 PMjagran.com

पूजा स्थल पर रखें शंख

माना जाता है कि पूजा स्थल पर शंख रखने से वास्तु दोष समाप्त हो जाता है और घर की सभी नकारत्मकताएं खत्म हो जाती हैं। शंख को जमीन पर बिलकुल ना रखें।

शिवलिंग को रखने के लिए अपनाएं ये तरीका

पूजा स्थल में शिवलिंग को रखने के लिए रेशमी कपड़े का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से वास्तु दोष खत्म होने की संभावना बढ़ जाती है।

इस दिशा में ना हो भगवान का मुख

पूजा स्थल का निर्माण कराते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान का मुख पूर्व दिशा में ना हो। बल्कि पश्चिम दिशा में पूजा सबसे उचित मानी जाती है।

शिवलिंग स्थापना करते समय रखें इसका ध्यान

आप अगर घर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो केवल शिवलिंग नहीं बल्कि भगवान शिव के पुरे परिवार की मूर्ति या फोटो को भी स्थापित करें।

इस रंग का रख सकते हैं मंदिर की दीवार

वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर की दीवार पीले, हरे या फिर हल्के गुलाबी रंग का रखना सबसे उचित माना जाता है। ध्यान इस बात का रखें कि मंदिर की दीवार का रंग एक ही हो।

मंदिर में ना रखें यह सामान

कई बार अज्ञानता के कारण हवन या अनुष्ठान में उपयोग की गई समाग्री को मंदिर में रख दिया जाता है जबकि यह उचित नहीं है। इसे बाहर रख दें या नदी में बहा दें।

इससे बढ़ता है वास्तु दोष का खतरा

किसी भी महत्वपूर्ण अनुष्ठान में कलश का होना आवश्यक माना जाता है। ऐसे में कलश को जमीन पर ना रखें इससे वास्तु दोष की संभावना बढ़ जाती है।

पूजा में इन रंगों का ही करें इस्तेमाल

पूजा में लाल, हरा, पीला और सफेद रंग की चीजों का इस्तेमाल करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

Vastu Tips: धन लाभ के लिए घर लाएं ये चीजें