घर में इन 4 जगहों पर कभी भी न रखें तुलसी का पौधा


By Shradha Upadhyay08, Feb 2024 10:30 AMjagran.com

तुलसी की मान्यता

हिंदू धर्म में तुलसी पूजा की बेहद मान्यता है। आज भी तमाम घरों में सुबह के समय तुलसी को जल और शाम के समय दीपक जलाया जाता है।

धन की देवी

वास्तु और हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय और पवित्र माना गया है। तुलसी में स्वयं लक्ष्मी का वास होता है।

घर में यहां न रखें तुलसी

ऐसे में आपको तुलसी जी की पूजा करने के साथ वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ जगहों पर तुलसी का पौधा कभी नहीं रखा चाहिए। इसके लिए कुछ स्थान निश्चित किए गए हैं।

अंधेरे स्थान पर न रखें

घर में या बाहर तुलसी का पौधा कभी भी ऐसी जगह नहीं लगाना चाहिए। जहां पर अंधेरा रहता हो। इसे हमेशा खुली जगह रखें।

छत पर वर्जित

इसके अलावा तुलसी को कभी छत पर न रखें। क्यूंकि छत पर पक्षी घोसला बना लेते हैं। जो की बुरे केतु की निशानी होती है।

ये मूर्ति न रखें पास

तुलसी के पौधे को कभी भी गणेश और शिव जी मूर्ति के पास या इन मूर्तियों को तुलसी के पौधे के पास नहीं रखें। इसके बजाय इसे मंदिर के पास रखें।

इस दिशा में न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा न रखें। क्यूंकि यह पितरों और यमराज की दिशा मानी गई है। तुलसी पौधे के लिए उत्तर-पूर्व दिशा अच्छी है।

अद्यात्म से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Yearly Horoscope 2023: साल 2023 में इन राशियों को कारोबारी क्षेत्र में होगी वृद्धि