हिंदू धर्म शास्त्रों में किचन से लेकर रोटी बनाने और रोटी परोसने तक के लिए कई नियम बताए गए हैं।
अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो व्यक्ति के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आइए इन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि आपके घर का वास्तुदोष कभी न बिगड़े और आप एक खुशहाल जीवन जी सकें।
आटा गूंथने और रोटी बनाने के लिए हमेशा साफ बर्तनों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा रोटी बनाने के बाद तवे और बेलन को गंदा न छोड़ें।
रोटी बनाने के बाद पहली रोटी गाय को डालें। धार्मिक शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है और अन्न में बढ़ोत्तरी होती है।
कभी भी बासी आटे की रोटी न बनाएं। ऐसे में आप बीमार हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आप इसकी रोटी बनाकर कुत्ते को खिला दें।
जब भी आप रोटी बनाए तो आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।
इसके अलावा वास्तु शास्त्र में गैस चूल्हा रखने की भी दिशा बताई गई है। ऐसे में गैस चूल्हे को आप दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com