1 मई से बदल जाएंगे ATM और GST सहित कई नियम


By Ankita Pandey29, Apr 2023 07:03 PMjagran.com

नियमों में बदलाव

अप्रैल का महीना समाप्त होने में दो ही दिन शेष रह गए हैं। इसके बाद मई का महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने की शुरुआत से कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होता है।

आम आदमी की जेब पर होता है असर

इन बदलावों का असर सीधे तौर पर आपकी जेब पर होता है। ऐसे में आपको इन नियमों को जान लेना जरूरी है, नहीं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में...

GST नियमों में बदलाव

नए नियम के मुताबिक, अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है।

म्यूचुअल फंड में केवाईसी अनिवार्य

बाजार नियामक सेबी की ओर से म्यूचुअल फंड कंपनियों को कहा गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में निवेश करें। यह एक मई से लागू हो जाएगा।

एलपीजी के दाम

हर महीने की शुरुआत में सरकार एलपीजी के नए दाम जारी करती है। पिछले महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 91.50 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद दिल्ली में सिलेंडर घटकर 2,028 रुपये हो गया था।

सीएनजी-पीएनजी के दाम

सरकार सीएनसी-पीएनजी के भी नए दाम जारी करती है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था। सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी बदलाव हो सकता है।

PNB ATM से लेनदेन

अगर आपके पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और लेनदेन असफल हो जाता है। तो बैंक की ओर से 10 रुपये+GST ली जाती है।

माता पिता को दें ये नायाब तोहफा, हर महीने होगी बंपर कमाई