हाल में 7 सितंबर को देशभर में रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' बुलैट की स्पीड से कमाई कर रही है। अबतक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है।
एटली कुमार के निर्देशन में बनी शाह रुख और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' ने हिंदी इंडस्ट्री में कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं।
अपने तीन दशक के करियर में किंग खान ने पठान के बाद जवान की शानदार सफलता के बाद साफ़ कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के रियल सुपरहीरो हैं। एक्टर अपने अबतक के करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं। आइये जानें उन रिकॉर्ड की लिस्ट।
अबतक करीब 64 फिल्में दे चुके शाह रुख की इनमें से 15 फिल्में बड़ी ओपनर हिट साबित हुई हैं। ऐसे में एक्टर के नाम सबसे ज्यादा ओपनर फिल्में देने का रिकॉर्ड है।
इसके अलावा एक्टर के नाम साल 2000 से 2004 तक सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली 5 फिल्मों का रिकॉर्ड भी है।
शाह रुख के नाम 2006 से 2014 के बीच 8 साल तक बैक टू बैक 10 हिट फिल्में देने का भी रिकॉर्ड कायम है। ऐसा करने वाले वो एकलौते स्टार हैं।
किंग खान के नाम देश के अलावा विदेशों में भी सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में देने का रिकॉर्ड है। पठान ने ओवरसीज 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया था।
इसके साथ ही इंडस्ट्री की पहली हिंदी फिल्म देने का रिकॉर्ड भी किंग खान के नाम है। एक्टर की फिल्म 'पठान' ने 1055 करोड़ की कमाई की थी।