महाशिवरात्रि का पर्व इस बार 8 मार्च दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा, हर वर्ष यह पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।
महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान बाबा महाकाल भक्तों को अलग-अलग 9 रूपों में दर्शन देंगे। आइए इन 9 रूपों के बारे में विस्तार से जानें।
चंद्रमोलेश्वर श्रृंगार और शेषनाथ शृंगार
घटाटोप श्रृंगार और छबीना शृंगार
होल्कर शृंगार और मनमहेश शृंगार
उमा महेश शृंगार और शिव तांडव शृंगार
नवें और आखिरी दिन दूल्हा रूप में दर्शन देने का साथ बाबा महाकाल का सप्तधान रूप में श्रृंगार कर फल व फूलों से बना सेहरा सजाया जाएगा।
सोने के आभूषण धारण कराए जाएंगे और इसके बाद दोपहर में भस्मारती होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
ऐसी ही और खबरों को पढ़ने के लिए विजिट करें jagran.com