विक्रम वेधा फिल्म में सैफ अली विक्रम के किरदार में नजर आएगें। इस फिल्म में सैफ अली पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं।
ऋतिक रोशन इस फिल्म में वेधा गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं।
साउथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे इस फिल्म में विक्रम की पत्नी प्रिया का रोल निभा रही हैं।
एक्टर रोहित सर्राफ विक्रम वेधा फिल्म में ऋतिक के भाई यानी वेधा के भाई के किरदार कर रहे हैं।
योगिता बिहानी इस मूवी सें चंदा का रोल प्ले कर रही हैं।
शारिब हाशमी इस फिल्म बब्लो का किरदार निभा रहे हैं।
विक्रम वेधा फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।