Vikram Vedha में शानदार किरदार निभाते नजर आएंगे ऋतिक रोशन समेत ये सितारे


By Arbaaj29, Sep 2022 01:18 PMjagran.com

सैफ अली खान

विक्रम वेधा फिल्म में सैफ अली विक्रम के किरदार में नजर आएगें। इस फिल्म में सैफ अली पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन इस फिल्म में वेधा गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं।

राधिका आप्टे

साउथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे इस फिल्म में विक्रम की पत्नी प्रिया का रोल निभा रही हैं।

रोहित सर्राफ

एक्टर रोहित सर्राफ विक्रम वेधा फिल्म में ऋतिक के भाई यानी वेधा के भाई के किरदार कर रहे हैं।

योगिता बिहानी

योगिता बिहानी इस मूवी सें चंदा का रोल प्ले कर रही हैं।

शारिब हाशमी

शारिब हाशमी इस फिल्म बब्लो का किरदार निभा रहे हैं।

रिलीज डेट

विक्रम वेधा फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM

Sherdil Shergill की Surbhi Chandna की बेबाक अदाएं