विराट कोहली ने रोहित शर्मा का तोड़ा यह बड़ा रिकॉर्ड


By Farhan Khan27, Dec 2023 04:44 PMjagran.com

विराट कोहली

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

विराट कारनामा

कोहली को 38 रन के स्कोर पर कगिसो रबाडा ने पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, 38 रन की पारी में भी कोहली ने 'विराट' कारनामा कर दिखाया है।

रोहित शर्मा

कोहली ने खास मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया है।

2101 रन

कोहली ने 38 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। विराट के नाम अब डब्ल्यूटीसी के 35वें मैच में कुल 2101 रन दर्ज हो गए हैं।

2097 रन

वहीं, रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक खेले 26 मैचों में 2097 रन बनाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा का नाम है।

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने डब्ल्यूटीसी में 1769 रन बनाए हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे 1589 रन के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं। ऋषभ पंत 1575 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही

सेंचुरियन टेस्ट में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हुए।

यशस्वी जायसवाल

वहीं, यशस्वी जायसवाल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

Ind vs SA: के एल राहुल ने संभाला मोर्चा, दिग्गज खिलाड़ियों ने की तारीफ