Virat ने तोड़ा इन पाकिस्तानी दिग्गजों का रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav04, Jan 2024 01:16 PMjagran.com

विराट कोहली हैं बेहतरीन बल्लेबाज

विराट कोहली का नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है, विराट के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है।

दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 46 रन बनाए, इसी के साथ कोहली ने दो दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है।

कोहली ने बनाए 8836 रन

टेस्ट में विराट कोहली 113 मैच खेले हैं और इस दौरान कोहली ने 8836 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।

कोहली ने तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड

इसी के साथ विराट ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में 8781 रन बनाए हैं।

इंजमाम-उल-हक को छोड़ा पीछे

किंग कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक को पीछे कर दिया है। इंजमाम ने अपने टेस्ट करियर में 8830 रन बनाए हैं।

जावेद मियांदाद को पछाड़ा

वहीं जावेद मियांदाद को भी कोहली ने पीछे कर दिया है। जावेद ने टेस्ट करियर में 8832 रन बनाए हैं।

सचिन ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 15,921 रन बनाए हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Ind vs SA: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे रिकॉर्ड 23 विकेट,128 साल का टूटा रिकॉर्ड