भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई है, यहां पर टी20, वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। हालांकि भारतीय टीम को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट 38 रन बनाकर आउट हुए थे, वहीं दूसरी पारी में विराट ने 76 रनों की पारी खेली। इसी के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की धरती में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में सभी प्रारूपों में मिलाकर 1750 रन बनाए हैं।
वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सभी प्रारुपों में मिलाकर 1724 रन बनाए हैं। सचिन ने यह मुकाम 38 मैचों में हासिल किया है, वहीं विराट ने 29 मैचों में यह कारनामा किया है।
हालांकि शतक लगाने के मामले में विराट कोहली सचिन से पीछे हैं। मास्टर ब्लास्टर ने दक्षिण अफ्रीका में 6 शतक लगाए हैं और कोहली ने 5 शतक लगाए हैं।
वहीं रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ तीसरे और सौरव गांगुली चौथे स्थान पर हैं। राहुल द्रविड़ ने 1136 रन बनाए हैं और गांगुली ने 897 रन बनाए हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ भारतीय टीम का सीरीज जीतने का ख्वाब एक बार फिर से अधूरा ही रह गया।
वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम को 1 पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 245 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाए, दूसरी पारी में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की बढ़त के अंदर ही ऑलआउट हो गई।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM