टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़कर हर किसी को प्रभावित किया।
किंग कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते है।
18 जनवरी से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसमें विराट कोहली पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
कोहली का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है। वे कीवियों के खिलाफ वनडे में पांच शतक जड़ चुके हैं।
कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक शतकों के मामलों में रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है।
फिलहाल इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग नंबर वन, वीरेंद्र सहवाग नंबर दो और सनथ जयसूर्या नंबर तीन पर बने हुए हैं।
कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 25,000 रन पूरे करने के बेहद करीब है, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 रन बनाते ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 25,000 रन पूरे कर लेंगे।