आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली ने रचा इतिहास


By Farhan Khan27, Oct 2023 10:00 AMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। हाल में विराट कोहली ने एक शानदार रिकॉर्ड कायम किया।

बांग्लादेश

विराट कोहली ने बाग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड

वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी किंग कोहली का बल्ला खूब चला था और उन्होंने 95 रन जड़े थे।

आईसीसी रैकिंग

इस दोनों पारियों के दम पर कोहली ने आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

नंबर 9 की पोजिशन

विराट को तीन पायदान का फायदा पहुंचा है और अब वह 9वीं पोजिशन से उठकर छठे नंबर पर आ गए हैं। विराट के कुल रेटिंग पॉइंट अब 747 हो गए हैं।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे डेविड वॉर्नर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

क्विंटन डिकॉक

वर्ल्ड कप 2023 में तीन शतक लगा चुके क्विंटन डिकॉक अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके साथ ही हेनरिक क्लासन चौथे नंबर पर आ गए हैं।

बाबर आजम

वनडे क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत बरकरार है। बाबर 829 रेटिंग पॉइंट के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Mitchell Starc ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, मलिंगा के बराबर पहुंचे