भारतीय टेस्ट क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं, विराट ने क्रिकेट पिच कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ा है।
हाल में विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारतीय सरजमी पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
विराट दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में एक है। आज हम आपको विराट कोहली की एजुकेशन के बारे में बता रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने 12वीं तक पढ़ाई की है, जिसके बाद वे पूरी तरह से क्रिकेट में डूबते चले गए।
विराट ने दिल्ली के टॉप स्कूलों में से एक विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।
इस स्कूल की वेबसाइट पर भी विराट कोहली को एल्यूमनाई के तौर पर जगह दी गई है, वेबसाइट पर विराट कोहली की तस्वीर लगी हुई है।
विराट कोहली ने कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। कोहली के पिता प्रेम कोहली ने उन्हें 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवाना शुरू कर दिया था।
विराट कोहली को पहली बार तब पहचान मिली जब उनकी कप्तानी में टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।