साल 2023 में कोहली ने बनाए ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स


By Farhan Khan03, Jan 2024 10:00 AMjagran.com

विराट कोहली

साल 2023 में विराट कोहली ने कुछ ऐसे कीर्तिमान रच डाले, जहां तक पहुंचना बाकी बल्लेबाजों के लिए अब आसान नहीं रहने वाला है।

50वां शतक

विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़ा। इस फॉर्मेट में आज तक कोई भी खिलाड़ी शतकों के इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है।

सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

लंबे अरसे से सचिन तेंदुलकर ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक (49) जमाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन इस बार विराट ने उन्हीं के सामने उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

700 से अधिक रन

विराट कोहली ने इस साल हुए वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन जड़े। जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड रहा।

तीसरे नंबर के बल्लेबाज

विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने दिग्गज रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है।

27 वनडे

विराट कोहली ने साल 2023 में 27 वनडे मुकाबले खेले। यहां उन्होंने 72.47 की दमदार बल्लेबाजी औसत और 99 की स्ट्राइक रेट के साथ 1377 रन जड़े।

166 रन की नाबाद पारी

विराट ने साल 2023 में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने इस साल 166 रन की नाबाद पारी खेली थी। पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 160 रन था।

7 टेस्ट मैच

टेस्ट क्रिकेट में भी विराट ने खूब बल्ला घूमाया। उन्होंने साल 2023 में 7 टेस्ट मैच खेले और यहां 55.70 की बल्लेबाजी औसत से उन्होंने 557 रन बनाए।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इतने हैं हिंदू खिलाड़ी