कोहली अपने आक्रमक रुख के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट में उनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड हैं।
क्रिकेट में उनके शानदार रिकॉर्ड की बदौलत किंग कोहली नाम दिया गया है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में उनका नाम शुमार है।
कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं।
अब तक दुनिया के सिर्फ दस लोग ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं। भारत की तरफ से कोहली चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है।
इससे पहले भारत से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, महेन्द्र सिंह धोनी इस क्लब में शामिल हैं।
वहीं श्रीलंका के कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और सनथ जयसूर्या, आस्ट्रेलिया से रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान से शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
कोहली ने यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हासिल किया।
किंग कोहली वनडे क्रिकेट में 274, टी-20 में 115 व टेस्ट क्रिकेट में 111 मैच का हिस्सा रहे हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com