भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। गुरुवार को इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा।
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।
वह अब सचिन के 49 शतक से मात्र एक कदम दूर हैं। वहीं, विराट ने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 26 हजार रन पूरे किए।
इसके अलावा विराट कोहली के नाम अन्य रिकॉर्ड दर्ज हुए। वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली ने पहली बार चेज करते हुए शतक जड़ा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में कोहली 26026 रन के साथ चौथे पर नंबर है जबकि सचिन पहले नंबर पर है।
भारत के लिए सर्वाधिक विश्व कप शतक लगाने की लिस्ट में कोहली पांचवें नंबर पर 3 शतक के साथ है जबकि रोहित के नाम 7 शतक है।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com