Happy Birthday Virat Kohli: किंग कोहली के ये बड़े रिकॉर्ड तोड़ना है मुश्किल


By Amrendra Kumar Yadav05, Nov 2023 06:00 AMjagran.com

विराट कोहली का जन्मदिन

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट भारतीय टीम के लिए 15 सालों से खेल रहे हैं।

शानदार रिकॉर्ड

विराट ने अपने करियर के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना काफी मुश्किल है। कोहली के कुछ शानदार रिकॉर्ड की बात करेंगे।

48 वनडे शतक

विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल में 48 शतक हैं। वह मास्टर ब्लास्टर के 49 शतक की बराबरी से मात्र 1 शतक दूर हैं। फैंस को उम्मीद है कि कोहली इस विश्व कप में सचिन की बराबरी कर सकते हैं।

25 हजार रन

कोहली अपने करियर में 25 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। कोहली ने वनडे में 288 मैच खेलते हुए 58 की औसत से 13525 रन बना चुके हैं। कोहली सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

करियर के अर्धशतक

विराट कोहली अपने करियर में 214 अर्धशतक लगा चुके हैं। अर्धशतक लगाने के मामले में कोहली चौथे स्थान पर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा का नाम है।

सबसे सफल चेज मास्टर

कोहली को सबसे सफल चेज मास्टर माना जाता है। कोहली ने रन चेज करते हुए 88 की औसत से 5500 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके अलावा कोहली ने रन चेज करते हुए 31 शतक लगाए हैं, जिनमें से 30 में भारतीय टीम जीतने में सफल रही है।

1 साल में सबसे अधिक सेंचुरी

कोहली के खाते में 1 साल में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है। कोहली ने साल 2017 और 2018 में 11-11 सेंचुरी लगाई हैं।

द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन

कोहली के खाते में द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक रन हैं। कोहली ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में 558 रन बनाए थे, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना काफी मुश्किल है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम, जानें