विराट कोहली, क्रिकेट जगत का एक जाना माना नाम हैं। विराट को किंग कोहली के नाम से भी जाना जाता है। विराट अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, साल 2023 के विश्व कप में विराट ने अपने ऑइकन सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा और ओडीआई में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाने हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है। वहीं इंडियन पिच पर कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड है।
कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 50 पारियों में अब तक 1991 रन बना चुके हैं। कोहली ने ये रन 42.36 की औसत से बनाए हैं।
कोहली इन पारियों में 5 शतक, 1 दोहरा शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही कोहली के नाम 9 अर्धशतक भी शामिल हैं।
वहीं इंडियन पिच पर कोहली का रिक़ॉर्ड और भी जबरदस्त है, यहां पर कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 मैच खेले हैं और 1015 रन बनाए। इस दौरान कोहली का औसत 56.38 का रहा।
कोहली इस सीरीज में एक और माइलस्टोन छू सकते हैं, वह 9 हजार रन बनाने से मात्र 152 रन दूर हैं। कोहली अगर 9 हजार रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह भारत की तरफ से चौथे बल्लेबाज बनेंगे।
आपको बता दें कि कोहली से पहले केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही सफल रहे हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com