विराट कोहली ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के बाक़ी मैच खेलने से भी मना कर दिया है। एक ऑनलाइन मीटिंग में उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दी।
विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से 3 दिन पहले ही अचानक पहले और दूसरे मैच से नाम वापस ले लिया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है, इसके अगले मैच राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाने हैं।
विराट ने कहा कि देश के लिए खेलना हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ निजी कारणों से वो इस सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे।
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि BCCI उनके इस फैसले का सम्मान करता है।
ये पहली बार होगा, जब विराट कोहली अपने करियर में किसी घरेलू सीरीज़ में नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इंजरी के चलते मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने भी सीरीज़ के बाकी मैच खेलने से मना किया गया है।
बता दें कि वाइजैग में भारत ने टेस्ट सीरीज़ में वापसी करते हुए, सीरीज़ 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com