इस विटामिन की कमी से आती है मुंह से बदबू, ऐसे पाएं छुटकारा


By Ashish Mishra17, Nov 2024 12:00 PMjagran.com

विटामिन की कमी

शरीर में विटामिन की कमी होने पर कई लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों को इग्नोर करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं कि किस विटामिन की कमी से मुंह से बदबू आती है?

खानपान पर ध्यान देना

शरीर को हेल्दी रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके लिए डाइट में पोषक युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए।

विटामिन-सी की कमी

शरीर में इस विटामिन की कमी होने पर मसूड़ों में सूजन, खून आना और इंफेक्शन जैसी समस्याएं होने लगती है। इससे मुंह में सड़न जैसी स्थिति पैदा हो जाती है।

मुंह से बदबू आना

विटामिन-सी की कमी होने पर मुंह से बदबू आने की समस्या होने लगती है। ऐसा होने पर लोगों के बीच में बैठने पर शर्मिंदगी महसूस होती है।

मसूड़ों से खून आना

शरीर में विटामिन सी की कमी होने पर मसूड़ों से खून आने लगता है। इसके अलावा, जोड़ों में दर्द और स्किन खुरदरी होने लगती है।

वजन कम होना

अगर आपका वजन तेजी से कम होने लगा है, तो यह विटामिन-सी की कमी का लक्षण हो सकता है। इससे बचने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इन चीजों का सेवन करें

शरीर में विटामिन-सी की कमी को पूरा करने के लिए डाइट नींबू, संतरा, अमरूद, पपीता और स्ट्रॉबेरी को शामिल करना चाहिए।

तुलसी की पत्तियां चबाएं

मुंह से बदबू आने पर तुलसी की पत्तियां चबाना चाहिए। इसके अलावा, सरसों के तेल में नमक मिलाकर मसूड़ों की मसाज करना चाहिए। इससे बदबू आने की समस्या दूर होने लगती है।

पढ़ते रहें

शरीर में विटामिन की कमी के लक्षण को जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने चाहिए या नहीं?