समय से पहले झुर्रियां आना परेशानी का सबब हो सकता है। ऐसे में त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए घरेलू उपाय आजमाए जा सकते हैं।
इन घरेलू उपायों में नारियल तेल से जुड़े उपाय भी शामिल है। इसमें विटामिन-ई, फैटी एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसे नारियल तेल में मिक्स करने से झुर्रियों से राहत मिल सकती है। आइए इसके बारे में जानें।
नारियल तेल में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाने से झुर्रियों से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
विटामिन-ई ऐसा एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो त्वचा की कोशिकाओं को रिजनरेट करने में मदद करता है। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है।
एक चम्मच नारियल तेल और एक विटामिन-ई कैप्सूल लें। विटामिन-ई कैप्सूल को फोड़कर उसका तेल नारियल तेल में मिला दें।
दोनों को अच्छी तरह से मिलाए और जब अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे रात में झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं और सुबह चेहरा धो लें।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com