Vivah Muhurat 2024: अप्रैल 2024 में विवाह मुहूर्त कब-कब है?


By Ashish Mishra12, Apr 2024 01:26 PMjagran.com

अप्रैल में विवाह मुहूर्त

मार्च महीने में खरमास लगने के चलते मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई थी। आइए जानते हैं कि अप्रैल महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त कब-कब है?

खरमास का समापन

14 मार्च 2024 से खरमास की शुरुआत होने के बाद शादी-विवाह करना वर्जित हो गया था। वहीं, 13 अप्रैल को खरमास खत्म होने के बाद मांगलिक कार्य होने लगेंगे।

सूर्य का मेष राशि में गोचर

वर्तमान समय में सूर्य मीन राशि में हैं। 13 अप्रैल को सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इन दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।

18 अप्रैल को विवाह मुहूर्त

अप्रैल महीने में शादी करने वालों को लिए 18 तारीख अच्छी रहेगी। इस दिन मघा नक्षत्र होगा।

19 अप्रैल को शुभ मुहूर्त

इस दिन एकादशी तिथि रहेगी। इस दिन विवाह करना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही मघा नक्षत्र भी रहेगा।

20 अप्रैल को विवाह मुहूर्त

इन दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के कारण विवाह करना शुभ माना जाएगा। इसके साथ ही तिथि भी द्वादशी है। 20 को शादी का शुभ मुहूर्त है।

21 अप्रैल को महीने की अंतिम लग्न

अप्रैल महीने में 21 तारीख को अंतिम लग्न होगी। इसके बाद अप्रैल महीने में शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

इन दिनों नहीं होगी शादी

22 अप्रैल 2024 को शुक्र अस्त होने के कारण मई-जून में शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं होगा। इसके बाद 2 जुलाई से शादी मुहूर्त है।

पढ़ते रहें

शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

Aaj ka Rashifal: इन 5 राशियों को व्यापार में मिलेगा सफलता