साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल में दूसरा वनडे मैच खेला गया।
खराब फॉर्म से गुजर रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इसी मैच में शतक ठोक दिया।
डेविड वॉर्नर ने 85 गेंद पर 106 रन की पारी खेली। वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 12 चौके भी जड़े।
वॉर्नर ने वनडे करियर का 20वां शतक जड़ा। वहीं, यह उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवां शतक है।
शतक जड़ने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक लगाए थे।
डेविड वॉर्नर ने बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 46वां शतक पूरा किया। वहीं, क्रिस गेल 42 शतक के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
डेविड वॉर्नर ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर 6000 रन पूरे किए। वॉर्नर ने 140 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 121 पारियों में वनडे में बतौर ओपनर 6000 रन पूरे किए थे।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com