विश्व कप 2023 का आगाज आज से हो रहा है। आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप रही न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होगा। टॉस 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक टीम को 9 मुकाबले खेलने हैं। टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी। भारतीय टीम चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आस्ट्रेलिया से भिडे़गी।
इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।
विश्व कप के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देखे जा सकते हैं। वहीं मोबाइल यूजर्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारत ही नहीं बल्कि सभी टीमों के मैच बिल्कुल मुफ्त में देखे जा सकते हैं।
वहीं भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com